Nightfall in hindi - स्वप्ननदोष क्यों होता है और इसका इलाज क्या है

आज के समय मे युवा अवस्था के दौरान युवक हस्तमैथुन जैसी कुछ कुछ गलतियां करने लगते है जिन गलतियों का प्रभाव हमारे शारीरिक जीवन पर पड़ता है आज के इस लेख में हम विस्तार से बात करेंगे कि स्वप्नदोष (what is nightfall) के बारे में जो युवा अवस्था के दौरान गलतियों की वजह से हो जाता है तो दोस्तो जानते है स्वप्न्नदोष क्या है (nightfall in hindi)

    What is nightfall in hindi -स्वप्नदोष क्या है

    Nightfall in hindi


    स्वप्नदोष कोई परेशानी नही है लेकिन फिर भी बार बार स्वप्नदोष होता रहे तो ये एक चिंताजनक बीमारी का कारण बन जाती है कुछ ऐसे भी कारण है जो स्वप्नदोष को एक बीमारी का रूप दे देते हैदोस्तो स्वप्नदोष एक तरह का चिह्न है जो प्रदर्शित करता है कि आप बाल अवस्था की सीमा को क्रोस कर के प्यूबर्टी यानी योवन की ओर आ गए हो एक पंक्ति में कहूँ तो आप जवान हो गए हो अब ये सवाल पैदा होता कि अगर स्वप्न्नदोष प्यूबर्टी का चिह्न है तो ये बीमारी कैसे हुई आज हम जानने वाले है स्वप्नदोष क्या है (what is nightfall in hindi)रात में सोते हुए स्पर्म निकल जाना इस स्थिति को ही स्वप्नदोष (nightfall) कहते है दोस्तो अगर स्वप्नदोष किसी को महीने में एक या दो बार होता है तो ये स्वस्थ मनुष्य की निशानी है अगर इस से ज्यादा बार हो जाता है जैसे किसी व्यक्ति को हर रोज़ स्वप्नदोष हो जाता हो या 2 - 3 दिनो में हो जाता हो तो ऐसे मनुष्य को स्वप्नदोष है ऐसे मनुष्य को इलाज़ की जरूरत है साथ ही ऐसे लोगों को भी इलाज़ की जरूरत है जिनको कभी भी स्वप्नदोष न हुआ हो या 1-2 महीने से ज्यादा वक्त के बाद होता हो ऐसे व्यक्ति को भी इलाज़ की जरूरत है

    स्वप्नदोष कब होता है

    जब युवक बचपन से प्यूबर्टी की अवस्था मे शामिल होता है कुछ गलतियों के कारण स्वप्नदोष हो जाता है अब हम बात करने वाले है ये कब होता है जो लोग गहरी चिंतन के शिकार रहते है ज्यादा सोचते रहते है खास उन लोगो को जो पोर्नोग्राफी देखते है ओर जो संबंध बनाने के बारे में सोचते रहते है उनको स्वप्नदोष हो जाता है उनको भी स्वपनदोष हो जाता है जो मोटापे के शिकार रहते है ज्यादा वक्त अपने पार्टनर से दूर रहने पर भी स्वप्नदोष के शिकार हो जाते है भूख से ज्यादा खाना और गलत खाना खाने से भी स्वप्नदोष हो जाता है गलत खाने का मतलब है फ़ास्ट फ़ूड या तला भुना खाना खाने से भी हो जाते है

    क्या खाने पर स्वप्ननदोष नही होता है

    दोस्तो आज के समय मे स्वप्ननदोष की समस्या बहुत बढ़ गयी है इस लिए आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है देसी नुस्खे जो nightfall को ठीक करने आपकी मदद करेंगे

     

    • मिश्री :- जब आप सोने की तैयारी करें तो सोते समय आपको 4 ग्राम मिश्री को कपूर के साथ लेना है इस के सेवन से आपको स्वप्ननदोष जैसी समस्या से राहत मिल जायेगी
    • कैला :- स्वप्ननदोष को ठीक करने के लिए रात सुबह और दोपहर को भोजन के बाद केले के साथ मे शहद को मिला कर खाये इस तरह खाने से स्वप्ननदोष की समस्या नही रहती है और साथ में वीर्ये भी बढ़ जाता है
    • इमली के बीज :- अगर ऊपर बताए गए सभी नुस्खों में से कोई काम ना करे तो आपको इमली के बीज को भूनना है और शक्कर मिला लेना है याद रहे शक्कर ओर इमली के बीज की मिक़दार बराबर रहे है इसका सेवन गाय के दूध के साथ करें इस सब भी आपको स्वप्ननदोष को आराम मिल जायेगा
    • लहसुन :- रात में सोते समय या सुबह में 1 ग्लास दूध पिये दूध के साथ 3-4 कालिया लहसुन की ओर 1 चम्मच शहद ले लिए स्वप्ननदोष को बहुत जल्द ठीक कर देता है

    स्वप्ननदोष के नुकसान क्या है

    • दोस्तो जब किसी व्यक्ति को 1 महीने में ज्यादा बार यानी हर रोज़ स्वप्ननदोष होता हो तो उस व्यक्ति में शारीरिक कमज़ोरियाँ आने लगती है जिसके कारण उस व्यक्ति को चक्कर आने लगते है
    • ज्यादा स्वप्ननदोष होने के कारण बदन ओर अंडकोष में दर्द होने लगता है ओर साथ मे शिक्राणु की भी कमी होने लगती इस लिए इस का इलाज कराना बहुत जरूरी है
    • ज्यादा स्वप्ननदोष की वजह से व्यक्ति को चिंता ओर तनाव बढ़ जता है और आत्मविश्वास कम होने लगता है
    • स्वप्ननदोष के कारण व्यक्ति कामुक हो जाता है यानी संबंद्ध बनाने की इच्छा बहुत बढ़ जाती है सम्बन्ध न बनाने की वजह से ज्यादा तनाव आ जाता है
    • ज्यादा स्वप्ननदोष से शरीर मे मौजूद हार्मोन में डिस्टर्बेंस आ जाता हूं और साथ मे खून की कमी होने लगती है

    क्या महिलाओ को स्वपनदोष होता है

     दोस्तों स्वप्ननदोष केवल पुरषो को हो होता है ये महिलाओ में नही होता है इसका  एक कारण ये भी है ये पुरुषों के अंडकोष में बनता है और महिलाओ में अंडकोष नही होता है महिलाओ में अंडाशय पाया जाता है जिसकी वजह से महिलाओं को हर महीने माहवारी आती है जो सिर्फ महिलाओ को होता है पुरषों में नही माहवारी के बारे में विस्तार से जाने के लिए ओर पढ़े पर क्लिक करें

    निष्कर्ष :- आज के इस लेख में आपने पढ़ा है Night fall in hindi,night fall के क्या नुकसान क्या है night fall का घरेलू इलाज क्या है आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 
     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post