medicine for kidney stone in hindi-किडनी स्टोन का सफल इलाज़

दोस्तो हिंदुस्तान में किडनी स्टोन (kidney stone)होना ओर स्टोन का युरेटर में पाया जाना एक आम बात सी होती जा रही है क्योंकि हिंदुस्तान में कुछ ऐसे खाद्यपदार्थ का खाने में इस्तेमाल किया जाता है जिनको खाने से पथरी बनने लगती है जैसे टमाटर पालक बैंगन, उरद ओर उरद की दाल आदि ये अगर आप ज्यादा खाते है तो आपको पथरी हो सकती है उसके अलावा और भी चीज़े है जिनसे पथरी बन सकती है लेकिन आज के इस लेख में हम बात करेंगे पथरी को खत्म करने वाली दवाई (best medicine for stone in kidney in hindi)के बारे में दोस्तो अगर आपको पथरी है तो आप परहेज़ करना जरूरी है ओर उसके बाद दवाई लेनी चहिये परहेज़ में टमाटर, पालक, बैंगन, उरद का परहेज़ करें

     Best medicine for kidney stone in hindi - गुर्दे की पथरी की दवाई

     

    Medicine for kidney stone in hindi


     
    कोडने गुर्दे की पथरी होने अब आम बात है लगभग 100 लोगो मे 10 को गुर्दे की पथरी है इसका इलाज आप कुछ आयुर्वेदि दवाओं और कुछ एलोपेथी ओर कुछ होमियोपैथी दवा से के सकते है kidney stone को रिमूव करने वाली कुछ दवाओं को आप आगे विस्तार से जानने वाले है

     

    • नीरी सिरप :- दोस्तो नीरी सिरप एक अलकलीज़र है को पथरी को आसानी से खत्म कर देता है नीरी सिरप आयुर्वेदिक दवा है जिसको AIMIL pharmaceutical india ltd. कंपनी द्वारा बनाया जाता है ये लगभग 200 ml में आती है है इसका छोटा सिरप भी आता है इसका इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर ले फिर इस दवाई का इस्तेमाल करें इस दवाई को खाने का तरीका है खाने के बाद 2 चम्मच सुबह और शाम दोनों वक़्त ले सकते है
     
     
    Medicine for kidney stone in hindi

     
    • अल्कासोल सिरप :- ये दवाई एलोपेथी दवा है इसका इस्तेमाल भी गुर्दे की पथरी को नष्ट करने के लिए किया जाता है अल्कासोल अलकलीज़र दवा है इसमें मिलने वाली सामग्री Disodium hydrogen citrate oral solution है इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट करले ताकि आपको कोई नुकसान न हो इसको 1 ग्लास पानी मे 2 चम्मच दवाई डाल कर उसमें आधा निम्बू का रस मिला लें ओर उसको खाने के बाद या पहले भी ले सकते है इस दवाई को लगभग एक हफ्ते तक ही ले
     

     

    Medicine for kidney stone in hindi

     

     

     

    • क्रश सिरप ओर टैबलैट :- ये दवाई भी एक आयुर्वेदिक दवा है इसका इस्तेमाल भी पथरी को तोड़ कर पेशाब के रास्ते से निकालने के लिए किया जाता है ये दवाई shree dhanwantri herbals के द्वारा बनाई जाती है ये दवाई सिरप ओर टॅबलेट दोनों ही फॉर्म में मौजूद रहती है इस सिरप को 2 चम्मच सुबह और 2 चम्मच शाम को लेनी है साथ मे 1 गोली 3 टाइम लेनी है क्रश टॅबलेट को क्रश सिरप के साथ भी ले सकते है इस दवाई को आप अपने फैमिली डॉक्टर के मशवरे से ले सकते है
    Medicine for kidney stone in hindi

     
    • महासखद्राव ड्रॉप :- ये दवाई बेदनाथ आयुर्वेद के द्वारा तैयार की गई सामग्री है इस दवा का इस्तेमाल ज्यादातर लीवर रोग अपच गाँठ के रोग में किया जाता है इसके अलावा इस दवा का इस्तेमाल मूत्र रोगों में भी मिला है कुछ मरीज़ों को इस दवा से किडनी स्टोन में भी मिला है इस दवा को अपने डॉक्टर की देखरेख में इस दवा को ले सकते है इस दवा को बच्चो की पहुच से दूर रखे इस दवा को 1 कप पानी मे कुछ बूंदे डाल कर पीनी है इस दवा को दांतो से बचा कर पीना चाहिए
     
    Medicine for kidney stone in hindi

     
    • सिस्टोंन टॅबलेट ओर सिरप :- इस दवा को मैनुफैक्चरिंग करती है हिमालिया कंपनी इस दवा को बनाया जाता है अलकलीज़र के रूप ताकि इस दवा से गुर्दे की पथरी का इलाज किया जा सके साथ ही पथरी के कारण हो रहे गुर्दे में दर्द को भी आराम देता है इस लिए इस दवा को लेना बहुत फायदेमंद साबित हुआ है ये दोनों दवाओं को एक साथ लिया जा सकता है सिरप के 2 चमच 2 से 3 टाइम पूरे दिन में ले सकते है और टैबलट को दिन में 2 बार ही ले सकते है
    Medicine for kidney stone in hindi

     
    • बर्बेरिस वलगारिस:- ये दवा होमेओपेथी से जुड़ी इस दवा को बवासीर,लिवर,यूरिन इन्फेक्शन,ओर गुर्दे की पथरी के लिए दी जाने वाली दवा है दवा कोई भी हो अपने डॉक्टर की सलाह के बगैर नही लेनी चाहिये इस दवा का इस्तेमाल भी पानी के साथ करना चाहिए
    Medicine for kidney stone in hindi

     
    • स्टोन फीट सिरप ओर कैप्सूल :- गुर्दे की पथरी को रिमूव  करने के  लिए बनाया है स्टोन फीट सिरप ओर कैप्सूल को zoic pharma company द्वारा तैयार किया जाता है ये दवाई भी अलकलीज़र के रूप में काम करता है इस दवाई को भी 2 चम्मच सुबह 2 चम्मच शाम को लेना है साथ मे कैपसूल भी लेना है इस दवाई निरंतर इस्तेमाल से लगभग 15 से 20 दिनों में आपके गुर्दे की पथरी डिसॉल्व होने लगेगी
     

     

    Medicine for kidney stone in hindi
    FAQ
     

    Q:- किडनी में स्टोन होने से क्या होता है?

    Ans:- किडनी में स्टोन होने से गुर्दे में सूजन और पेट तेज़ पेट और कमर दर्द यूरिन में जलन और खून का आना गुर्दे को ब्लैडर से जोड़ने वाली नली का ब्लॉक होना किडनी स्टोन होने के बाद सिखाई देंने लक्षण हे किडने स्टोन होने के बाद इसका इलाज करना बहुत जरूरी है ये आसानी से नही जाती इसका इलाज 2 तरह से।किया जाता है मेडिसिन ओर सर्जरी के द्वारा

     Q:- कितने mm की पथरी निकल जाती है 

    Ans:- किडनी स्टोन है तो लगभग 0-10 mm तक कि पथरी से निकल जाती है इससे अधिक अगर है तो नही निकल पाती इसको निकलने के लिए सर्जरी का सहारा लेना होगा किसी किसी केस में 10 mm से अधिक मोटी पथरी भी टूट कर निकल जाती है इस लिये पहले प्रयास ये करें कि दवाओं से ही निकल जाए नही निकलने पर ही सर्जरी कराये

     Q :- पानी पीने से पथरी निकल जाती है क्या?

    Ans:- जो पथरी साइज में छोटी होती है जैसे(3- 4mm)की वो सभी पथरी निकल जाती है लेकिन उसके लिए बहुत मात्रा में पानी पीना होगा पानी पूरे दिन में जब भी प्यास लगे 2 ग्लास पानी पिये ओर अगर न निकले तो फिर निम्बू निम्बू पानी का इस्तेमाल करें  फिर जरूर निकल जायगई

    Q:- किडनी की पथरी को कैसे निकले ?

    Ans:- दोस्तो किडनी की पथरी को निकालने के लिए अपनी डाइट को ठीक करना होगा इसके अलावा आपको कुछ दवाई लेनी होंगी दवाओं की लिस्ट आपको आज के लेख में दे दी गयी है और आप निम्बू पानी और शहद का भी इस्तेमाल कर सकते है

     Q:-किडनी स्टोन पास होने के क्या लक्षण है 

    Ans:- जब गुर्दे कज पथरी निकलती है तो पेशाब में जलन पेशाब में खून और पेट दर्द भी होता है इस लिए कोई दवा का इस्तेमाल करने से पहले  किसी डॉक्टर की सलाह लें फिर कोई दवाई को शुरु करें

    Q:- किडनी में पथरी होने ओर कहा दर्द होता है

    Ans:- किडनी में स्टोन होने पर पेट मे तथा कमर में दर्द होता है और साथ ही गैस की शिकायत रहती है और उल्टी भी आ सकती है

     

    निष्कर्ष :- आज के इस लेख में आप जान चिके है गुर्दे की पथरी के लिए कोनसी दवाई आपके लिए बेहतर है आपको इन दवाओं से फ़ेद नज़र आये तो कमेंट करके ज़रूर बताए  आज का पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
    End

    Post a Comment

    Previous Post Next Post