Unwanted kit in hindi - लाभ, हानि दुष्प्रभाव पूरी जानकारी - Today health

कभी कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि 1 बच्चे को जन्म देने के कुछ दिन पश्चात महिलाए फिर से प्रेग्नेट हो जाती है लेकिन ऐसे में दूसरे बच्चे को जन्म देना बॉडी को नुकसान पहुचा सकता है ऐसी स्थिति में गर्भनिरोधक (unwanted kit in hindi) का इस्तेमाल ना किया  तो अनचाहा गर्भ ठहर सकता है


    unwanted kit in hindi कब खाये


    • ये दवा खाने से  पहले अपने करीबी डॉ या फैमिली डॉ की सलाह ले लें ओर सबसे पहले ये जानले अनचाहा गर्भ है या नही इसलिए पहले एक अल्ट्रासाउंड करा लें अतः गर्भ है तो ही इस दवा को खाये अन्यथा नहीँ खाये
    • इस दवा को रात में ना खा कर  दिन में खाये क्योंकि  इस दवा को खाने के दुष्प्रभाव ज्यादा गंभीर देखे गए है  दुष्प्रभाव होने पर डॉ को सही समय पर दिखा सके
    • ये केवल 10 से 12 हफ़्तों तक ही ले इस से  ज्यादा समय के गर्भपात को इस किट से खत्म नही किया जा सकता है


    What is Unwanted kit in hindi - Unwanted kit कैसे खाये
    Unwanted kit in hindi


    Unwanted kit 5 टैबलेट का पैक आता है जिनमे 1 टेबलेट मिफेप्रिस्टोन 200mg की है ओर 4 टैबलेट्स मिसोप्रोस्टाल 200 mcg की होती है इन सभी टैबलट को चिक्तिसक के निर्देश अनुसार ही ले। सबसे पहले पेशेंट को 1 गोली मिफेप्रिस्टोन की देने के 12 से 24 घण्टो के बाद मिसोप्रोस्टाल की 2 - 2 गोली देनी चाहिए इस दवा को मुह के द्वारा लेनी चाहिये



    Unwanted kit खाने के बाद क्या होता है 



    Unwanted किट लेने के बाद पीरियड्स आने लगते है ये पीरियड आम दिनों के मुकाबले अधिक मात्रा में होते है  और ज्यादा दिनों तक रहते है  पीरियड्स के साथ गर्भाश्य की भी सफाई हो जाती है जितनी भी गंदगी होती है सब साफ हो जाती है फिर संतुष्टि के लिए एक अल्ट्रासाउंड करा लें। अनवांटेड किट (unwanted kit)को सिर्फ 0 से 12 हफ़्तों के अनचाहे गर्भ को खत्म क्या जा सकता है 12 हफ़्तों से ऊपर होने पर महिला विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए क्योंकि 12 हफ्ते होने पर ये unwanted kit काम नही करती हैं इससे ज्यादा हफ़्तों के लिए सर्जिकल का सहारा लेना होगा जिसमें D&C के द्वारा पेशेंट की सफाई कर दी जाती है 



    Side effect of unwanted kit - अनवांटेड किट के दुष्प्रभाव

    इस दवा का इस्तेमाल चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही लें क्योंकि साइड इफेक्ट ज्यादा होने पर खुद को रिकवर किया जा सकता है ज्यादा दुष्प्रभाव होने पर कुछ सिम्टम्स दिखाई दे सकते है जैसे सर दर्द होने लगता है ,उल्टी या मतली की शिकायत होने लगती है,पेट दर्द और दुखन हो जाती है,चक्कर आने लगता है बहुत ज्यादा खून का बहाव हो सकता है अगर किसी पेशेंट को ये लक्षण दिखाई दे तो जल्द ही अपने करीबी डॉक्टर के पास जाए और अपने बारे में बताए ताकि आपको सही समय पर इलाज मिल सके


    Unwanted kit के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब

    FAQ

    Q:- अनवांटेड किट कब लेनी चाहिए

    Ans:- unwanted kit लेने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा पहले तो सही से जान लो अनचाहा गर्भ है या नही अगर है तो ही इस दवा का उपयोग करे अन्यथा ना करें जानने के लिए अल्ट्रासाउंड करा सकते है या preganews का इस्तेमाल कर के जान सकते है

     

     Q:- बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने पर क्या होता है

    Ans:- दोस्तो अगर मिफेप्रिस्टोन 200mg खाते है तो कुछ नहो होगा क्योंकि ये प्रोजेस्टिरोन हार्मोन को ब्लॉक करता है ओर ये प्रेग्नेट होने पर ही होते है नही होंगे तो ये दवा काम नही करेगी लेकिन मिसोप्रोस्टाल 200mcg की गोली खाने के बाद कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिलेंगे जैसे पेट मे दर्द होने लगेगा और पीरियड होने लगेगा चक्कर आ सकते है कमज़ोरी हो सकती है


    Q:- अनवांटेड किट खाने के बाद क्या खाना चाहिए

    Ans:- क्योंकि गर्भपात के बात कमज़ोरी हो जाती है इस लिये आयरन वाली चीज़े कहा सकते है ताकि एनीमिया की कमी ना हो सके हरी पत्तेदार सब्जियों को खाये क्योंकि इसमें आयरन की मात्रा ज्यादा होती है , किशमिश, दालें भी खा सकते है , कद्दू के बीज ओर सोयाबीन ओर ब्राउन राइस और डार्क चॉकलेट आयरन से भरपूर होती है।इस लिए इस चार्ट के अनुसार ही खाना खाएं ओर साथ मे कैल्सियम ओर मेग्नीशियम की कमी हो जाती है इस लिए कैल्शियम की कमी के लिए भी खाए विटामिन डी3 भी ले सकते है


    Q:- अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग न हो तो क्या करें

    Ans:- अनवांटेड किट खाने के बाद भी ब्लड ना आये तो आपको 4-6 घंटे   इंतेज़ार करना है फिर भी नही होते है तो स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाने में देर ना करें क्यों कि इस के गंभीर दुस्प्रभाव जो सकते है


    Q:-अधूरे गर्भपात के लक्षण क्या है

    Ans:- अधूरे गर्भपात में महिला के निचले भाग में तेज दर्द होगा क्योंकि भ्रूण का कुछ ही भाग बाहर आता है सही जानने के लिए अल्ट्रासाउंड करा कर के देखे


    Q:-कैसे पता करें कि गर्भपात पूरा हो गया

    Ans:- जब गर्भपात पूरी तरह से हो जायेगा तो महिलाओं में प्रेगनेंसी की तरह ही लक्षण दिखाई देंगे उल्टी आना ज्यादा पेशाब आना चक्कर आना और preganews से चेक करने के बाद भी रिजल्ट पॉस्टिव ही दिखेगा इस लिए कन्फर्म करने के लिए अल्ट्रासाउंड या सोनोग्राफी कराये


    Q:-अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए

    Ans:- अनवांटेड खाने के 3 से 4 महीने बाद टेस्ट करना चाहिए क्योंकि इससे पहले टेस्ट करने पर रिजल्ट पॉस्टिव ही आता है इस लिए अल्ट्रासाउंड कर सकते है टेस्ट नही


    Q:- अनवांटेड किट कितने घंटे में काम करती है

    Ans:- अनवांटेड खाने के 24 से 48 घंटो में काम शुरू हो जाता है जब ये दवा काम शुरू करेगी तो रक्त स्रव मेहसूस होगा ओर खून  दाग या धब्बे भी आ सकते है

    End


    Post a Comment

    Previous Post Next Post