Fungal infection in hindi - दाद खाज खुजली का सही इलाज - Today health

फंगल इन्फेक्शन होने पर लोग परेशान हो जाते है जगह इसका इलाज तलाश करते है इलाज़ न मिलने पर मायूस ही जाते है लेकिन दोस्तो फंगल इंफेक्शन का इलाज आप अपने घर पर ही कर सकते है पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में हम बात करेंगे fungal infection के बारे में हिंदी में (in hindi)
    Fungal infection in hindi


      फंगल एक इन्फेक्शन है जो फंगस नामक बेक्टेरिया के द्वारा फैलता है ये बेक्टेरिया मृत केरोटीन (नेचुरल प्रोटीन) की वजह से पनपता है फंगल(fungal infection in hindi) इन्सान ही नही बल्कि पेड़ पौधों, जानवरो में भी पाया जाता है वैसे तो ये आम इन्फेक्शन है जो त्वचा (skin) पर पाया जाता है ज्यादा गंभीर होने पर उत्तकों (tissues)अंगों में ओर हड्डियों में पाया जाता है


    How to cause fungal infection in hindi-फंगल इन्फेक्शन कैसे होता है 


    • How to cause fungal infection in hindi - हिंदी में जानिए फंगल इंफेक्शन के बारे में
    • फंगल इन्फेक्शन लापरवाही के चलते हो जाते है इसलिए हमे फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए हमे निम्न बातो का ध्यान रखना होगा
    • सूती कपड़े पहने जो ढीले ढाले हो जिन्हें पहनने में सुकुन मिलता हो ढीले कपड़े पहनने से हमारी त्वचा को आराम मिलता है इस लिए फंगल नही पनप पाते है
    • टाइट पहनने से शरीर भिच जाता है जिसकी वजह से पसीना आने लगता है पसीना आने से त्वचा गीली हो जाती है गीली त्वचा पर फंगल इन्फेक्शन आसानी से पनपने लगता है
    • रोज़ साफ पानी से नहाये ओर बदन को साफ कपडे से पोछ ले क्यों कि गंदगी भी फंगस को न्योता देती है इसलिए गंदगी से दूर रहें
    • ऐसे किसी व्यक्ति के कपड़े इस्तेमाल न करें जिसको फंगल इन्फेक्शन हो जैसे कपडे पहनना टॉवेल इस्तेमाल करना आदि
    • जिस व्यक्ति की इम्युनिटी कमज़ोर है उसकी चाहिए वो इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फल खाएं या दवाओं के ज़रिए भी इम्युनिटी बढ़ सकते है

    Types of fungal - फंगल कितने प्रकार के होते है 

     इंसानी त्वचा पर होने वाले फंगल निम्न प्रकार के होते है और सबके सिम्टम्स अलग होते है
    • एथलीट फंगल :- इस प्रकार के फिनफल में पैरों में फंगल हो जाते है पैरों की उंगलियों के बीच ज़ख्म हो जाते है खाल उधड़ जाती है ओर खुजली होने लगती है
    • यीस्ट या कैंडिडा स्कीन फंगल:- ये फंगल ज्यादातर मुह की नाजुक परत,नाज़ुक त्वचा योनि में इन्फेक्शन ओर  आंतो को भी इन्फेक्टेड कर देता है
    •  दाद :- ये वाला फंगल इम्फेक्शन स्किन को प्रभावित करता है जैसे स्किन पर लाल निशान बारिक दाने स्किन सफेद होने लगती है ये सर के बालों की जड़ो में भी हो जाता है साथ स्किन ओर खिजली भी होने लगती है
    • थ्रोस फंगल इन्फेक्शन :- इस तरह के फंगल में मुह के अंदर छाले होने लगते है जीभ सफेद होने लगती है मुह अंदर वाले गाल पर ज़ख्म हो जाते है ये फंगल बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है


    Symptom of fungal infection - फंगल इन्फेक्शन के लक्षण



    • फंगल इन्फेक्शन में त्वचा लाल हो जाती है ओर फंगल वाले भाग में लाल घेरे बन जाते है
    • फंगल इंफेक्शन होने और त्वचा दाद बन जाते है तथा खुजली होने लगती है
    • जब त्वचा पर  फंगल हो जाते है तो त्वचा पर दरार आने लगती है और इन्फेक्शन फेलने लगता है
    • फंगल इन्फेक्शन हड्डी तक पहुच जाता है जिसकी वजह से अधिक दर्द  होने लगता है

     Treatment of fungal infection in hindi- फंगल इन्फेक्शन का इलाज


    Fungal infection का ट्रीटमेंट कई तरह से किया जा सकता है फंगल इंफेक्शन के ट्रीटमेंट में क्रीम,इंजेक्शन, गोली,कैप्सूल,पाउडर, ओर देसी नुस्खों से भी किया जा सकता है सबसे पहले हम जानेगे एलोपेथी दवाई के बारे में

    • Cream :- क्रीम को हम स्किन पर या फंगल वाले भाग पर अप्लाई कर सकते है अगर हम  रोज़ अप्लाई करते है तो कुछ दिनों में आराम मिल जायेगा फंगल इन्फेक्शन में इस्तेमाल होने वाली क्रीम लुलीफ़ोर्ट, कैस्टर एन एफ,इट्राकोर्ट आदि
    • Tablate :- किसी भी प्रकार के फंगल इंफेक्शन के लिए टैबलेट Fluka 200 mg ले सकते है इस दवा को 3 - 7 दिन में एक बार लेनी होती है इसके अलावा ये दवा flutis 200 mg में भी आती है dose डॉक्टर के अनुसार ले क्योंकि ये 150 से 400 मग तक आती है इसके अलावा terbinafine टेबलेट भी ले सकते है
    •  Injection :- फंगल इन्फेक्शन में जख्म होने लगते है उन जख्म को भरने के लिए एन्टीबियोटिक्स इंजेक्शन ले सकते है जैसे monocef या lynex इंजेक्शन दे सकते है
    • Powder :- शरीर पर हो रहे फंगल का इलाज करने के लिए बाज़ार में कई प्रकार पाउडर मौजूद है पाउडर को भी एक्सट्रानली इस्तेमाल कर सकते है पाउडर clotrimazol,itracomazol,salicylic acid नाम से आते है Clotrimazol,ओर itraconazol को डारेक्ट इस्तेमाल कर सकते है ओर सैलिसिलिक एसिड पाउडर को नारियल के तेल में मिक्स कर के इस्तेमाल किया जाता है

     देसी नुस्खे - natural treatment of fungal infection


    • हल्दी :- हल्दी का इस्तेमाल करने से भी फंगल इन्फेक्शन का इलाज किया जा सकता है क्योंकि हल्दी  एन्टीफंगल ओर एन्टीबेक्टिरियल होती है इस लिए है हल्दी को पानी के साथ या दूध के साथ भी ले सकते है ओर हल्दी इस्तेमाल सब्ज़ी के साथ भी कर सकते है
    • लहसुन :- सबसे पहले हमें लहसुन को पीस लेना है जब अच्छे से पेस्ट तैयार हो जाये तो उसमें कुछ मात्रा में नारियल का तेल मिक्स कर देना है दोनों को अच्छे मिला से मिलने के बाद फंगल वाले भाग पर लैप करे जलन न होने पर लगा रहने अन्यथा जलन होने और साफकर दें
    • अलोएवेरा जेल :- फंगल के लिए एलोवेरा को नेचुरल फॉर्म में ले फिर उसमें से जेल को निकाल ले जेल को फंगल वाले भाग पर लगा लें क्योंकि एलोवेरा में एन्टी फंगल ओर एन्टी बैक्टीरियल प्रोपेर्टी होती है
    • टी ट्री तेल :- फंगल के इंफेक्शन के लिए टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल भी लाभदायक है ये एन्टी बेक्टिरियल है

    • Conclusion

      इस पोस्ट में आपने जाना है फंगल इन्फेक्शन (fungal infection in hindi) के बारे साथ ही जाना फंगल इन्फेक्शन के ट्रीटमेंट के बारे में ओर बचाओ ओर लक्षण के बारे तो उम्मीद करता हु पोस्ट पसंद आई होगी  

      FAQ 

      Q.प्राइवेट पार्ट में फंगल इन्फेक्शन की दवा
      Ans :- private पार्ट के फंगल को दूर करने के लिए टैबलेट फ्लूका 200 mg ओर क्रीम dermafort लगनी है


      Q. पंतजलि फंगल इन्फेक्शन की दवा
      Ans. पंतजलि की आयुर्वेद क्रीम रिंग गार्ड का इस्तेमाल कर सकते है ये दाद खाज खुजली के इलाज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है
      Q. बेस्ट फंगल इन्फेक्शन क्रीम
      Ans. castor NF,dermafort, clobetasol, derma best kt
      Q. फंगल इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए
      Ans. हरि सब्जियां , उर्द की दाल छोड़ कर सभी दाल लें सकते है फ्रूट में एप्पल,पाइनएप्पल,etc
      Q. फंगल इन्फेक्शन में क्या नही खाना चाहिए
      Ans. गर्म कोई भी चीज़ नही खानी चाहिए जैसे मास मछली,मुर्गा,बैंगन,उरद ओर उरद की दाल

      Q.फंगल इन्फेक्शन टेबलेट नाम
      Ans. Fluka, terbinafine,


    Post a Comment

    Previous Post Next Post