Paracetamol uses in hindi - बुखार,बदन दर्द,सूजन पीरियड्स की समस्या के लिए

वक़्त के साथ साथ जब मौसम बदलते है तो मौसम के बदलने का प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है मौसम के प्रभाव से शरीर का तापमान अधिक हो जाता है और सर्दी खांसी नज़ला भी हो जाता है तापमान बढ़ने को बुखार का नाम दे दिया जाता है और बुखार भी कई प्रकार के होते है बुखार में इस्तेमाल किये जाने के लिए दवा पेरासिटामोल Paracetamol in hindi बहुत उपयोगी है

     
     

    Paracetamol in hindi - पेरासिटामोल क्या है

    Paracetamol in hindi

    पेरासिटामोल डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा है जिसका इस्तेमाल सूजन,हल्का बदन दर्द, दांत दाढ़ की सूजन और दर्द और बुखार में किया जाता है क्योंकि ये एनाल्जेसिक,पैनकिलर,ओर एंटीपायरेटिक्स दवा है इस दवा संबंध NSAIDs यानी नॉन स्टेरॉडल एन्टी इन्फ्लामेट्री ड्रग्स से है जिसके अंतर्गत पेनकिलर,एनाल्जेसिक,एन्टीपायरेटिक्स, दवाएं ही आती है

     


     पेरासिटामोल का इस्तेमाल 

    मौसम बदलने पर बुखार होने लगता है  या हल्के बदन दर्द की शिकायत होने लगती है पेन किलर दवाई ज्यादा नुकसान दायक रहती है सभी मरीजो को देने योग्य नही रहती इसलिए पेनकिलर के स्थान पर  पेरासिटामोल दवा का इस्तेमाल करना चाहिए इस दवा को नियमित खुराक के रूप में इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इस दवा के ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट नही होते है 

    साधारण बुखार :- साधारण बुखार में ज्यादा स्थिति खराब नही होती है ये स्थिति सिर्फ बुखार के शुरुआती लक्षण वक़्त की होती है अगर आपको शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे है तो आपको अपनी उम्र और वज़न के मुताबिक दवा का सेवन करना है 

    डेंगू बुखार :- ये बुखार की बहुत गंभीर स्थिति है इस मे पूरे बदन में दर्द होने लगता है साथ मे हड्डियों में भी दर्द रहता है इस लिए इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते है इस लिए इस मे भी पेरासिटामोल दवा का इस्तेमाल वज़न के मुताबिक करना चाहिए यानी 1 किलो वजन पर 15 mg पेरासिटामोल की खुराक ले सकते है जैसे 60 किलो वजन पर 900 mg तक ले सकते है उम्र के मुताबिक बच्चों को 125 mg से 250 mg तक ले सकते है वयस्क लोगो मे लगभग 500 mg से 650 mg तक ले सकते है  

    बदन दर्द :- अगर शरीर में हल्का बदन दर्द है तो आप पेरासिटामोल दवा की 500 mg की खुराक ले सकते है अगर दर्द ज्यादा है तो पैन किलर दवा लेने की ज़रूरत हो सकती है इस दवा का इस्तेमाल सिर्फ हल्के दर्द और बुखार के लिए के लिए करना चाहिए कुछ पेनकिलर के साथ मे पेरासिटामोल की 225 mg या 325 mg की खुराक आती है ज्यादा बदन दर्द में पेरासिटामोल के साथ कोई भी पैन किलर ले सकते है 


    Combination with paracetamol in hindi - पेरासिटामोल के साथ आने वाली दवा

    Zerodol sp :- ये दवा दर्द निवारक की श्रेणी में आती है इस दवा में लगभग तीन प्रकार की सामग्री मौजूद रहती है पहली सामग्री aceclofenac 100 mg जो दर्द निवारक है ओर दूसरी सामग्री होती है serratiopeptidas 15mg में जो सूजन को कम करती है paracetamol 325 mg ये दवा तो आप जानते ही हो कोरोना के दौरान इस दवा का बहुत इस्तेमाल हुआ था लेकिन दोस्तो इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के लिये नही बल्की बुखार और हल्का बदन दर्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है आमतोर पर जीरोडोल एस०पी० का इस्तेमाल दांत दाढ़ के दर्द व सूजन में कमर दर्द और खुटने के दर्द में इस्तेमाल किया जाता है

    Dp gesic:- dp gesic कैडिला कंपनी के द्वारा मैन्युफैक्चरिंग की जाने वाली दवा है इस दवा में सामग्री डिक्लोफेनक सोडियम 50 mg ओर पेरासिटामोल 325 mg मौजूद रहती है इस दवा में diclofenac sodium दर्द के लिए ओर पेरासिटामोल बुखार,सर्दी और सूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है 

    Nimgold:- ये दवा निमुस्लाइड 100 mg पेरासिटामोल 325 mg के कॉम्बिनेशन से बनाई जाती है इस दवा को तेज और हल्के दर्द तथा कमर दर्द सर दर्द पीरियड्स दर्द के लिए  इस्तेमाल की जाती है इस दवा को purica laboratories pltd द्वारा बाजार में  प्रोवाइड कराई जाती है ये दवा शुगर मरीज़ को भी फायदा पहुचाती है


    Side effects of paracetamol in hindi - पेरासिटामोल के नुकसान हिंदी में

    वेसे तो पेरासिटामोल दवा बुखार के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन इस इस दवा को गलत तरीके से लेते है या ओवर डोज़ लेते है तो इसके गंभीर नुकसान देखने को मिलते है जैसे लिवर में सूजन या लिवर से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है इसके अलावा पेट दर्द डायरिया बेचैनी एलर्जी आदि नुकसान देखने को मिलते है 

    FAQ

    Q:- पेरासिटामोल का दूसरा नाम क्या है 

    Ans :- जैसा आज के लेख में अपने जाना है पेरासिटामोल नामक सामग्री बुखार ओर बदन दर्द के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली सामग्री है इस सामग्री का दूसरा नाम एसिटामिनोफेन है से भी इस सामग्री से बने ब्रांड क्रोसिन (crosin),कॉलपोल (calpal) पेनाडौल (panadol) आदि बाजार में आसानी से मिल जाती है 

    Q:- क्या पेरासिटामोल को हर दिन लेना सुरक्षित है 

    Ans:- हाँ बिल्कुल ले सकते है पेरासिटामोल को हर लेना सुरक्षित है बल्कि कई वर्षों तक इस दवा नियमित ले सकते है लेकिन ध्यान रखें निर्धारित खुराक लेना ही सुरक्षित है निर्धारित से ज्यादा लेने पर इसके गंभीर दुष्प्रभाव भी सकते है इस लिए इस दवा को सुरक्षित कई वर्षों तक लें लेकिन ओवर डोज़ न लें 

    Q:- पेरासिटामोल कितनी बार ले सकते है 

    Ans:- नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के अनुसार  पेरासिटामोल दवा सुरक्षित मानी जाती है लेकिन ये दवा तब तक सुरक्षित है तब तक इस दवा को केवल निर्धारित रूप में इस्तेमाल की जा रही ही इस दवा का ओवर डोज़ के रूप में इस्तेमाल आपको हानि पहुच सकता है निर्धारित खुराक व्यस्को के लिए  लगभग 24 घंटे में सिर्फ 4 बार ही ले सकते है लेकिन ध्याम रखे हर खुराक के बीच का समय लगभग 4 घंटे का होना चाहिए 

    Q:- क्या सर्दी जुकाम में पेरासिटामोल ले सकते है 

    Ans:- जब नार्मल सर्दी बुखार या नज़ला ज़ुकाम होता है तो पेरासिटामोल दवा आसानी से काम करने लगती है और ज्यादातर डॉक्टर भी यही करते है लेकिन ओवर डोज़ से बचे क्योंकि कुछ निज़ी मेडिकल स्टोर से कुछ लोग अपनी मर्ज़ी से ही दवा ले लेते है और ओर मेडिकल संचालक भी बिना डोज़ जाने ही दवा दे देते है इसके बुरे साइड इफ़ेक्ट्स भी देखने  को मिल जाते है इस लिए अपनी मन मानी न करें बीमार होने पर डॉक्टर से परामर्श लें

    समाप्त

    Post a Comment

    Previous Post Next Post